#KailashVijayvargiya #SoniaGandhi #bjp
महाराष्ट्र में चल रही जोड़तोड़ की राजनीति और उल-जलूल गठबंधन के बीच भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। भाजपा महासचिव ने कहा कि भाजपा सिद्धांतों वाली पार्टी है। इसलिए महाराष्ट्र में भाजपा की विचारधारा का मुख्यमंत्री बन सके इसलिए हम एनसीपी के साथ गठबंधन करने जा रहे थे। किसी जमाने में विचारधारा की बात करने वाले शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे कांग्रेस के आगे घुटने जा रहे थे। जबकि उनके पिता ने ही कहा था कि कांग्रेस के आगे हिजड़े ही घुटने टेकते हैं।